वैकेंसी डिटेल्स
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1275 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें 441 पद जनरल कैटेगरी के लिए है. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS के लिए 111 पदों पर, EBC के 238 पदों पर, ओबीसी के 107 पदों, बीसी महिला वर्ग में 82 पदों, एससी के 275 पदों और एसटी के 16 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा ट्रांसजेंडर के लिए कुल 5 पदों पर भर्तियां की जाएंगी
बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. मेन्स के लिए दो पेपर होंगे. इसमें पहला पेपर 200 अंकों का सामान्य हिंदी कै होगा. इसके बाद दूसरा पेपर भी 200 अंको का होगा. दोनों पेपर मिलाकर कुल 200 सवाल होंगे. दोनों पेपर दो-दो घंटे का होगा.
Comentários